Skip to main content




360 रिएल्टर्स द्वारा लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय प्रॉपर्टी शो को मिली शानदार प्रतिक्रिया 

200 से ज़्यादा निवेशकों/खरीददारों ने कार्यक्रम के पहले दिन शो में हिस्सा लिया
कार्यक्रम के दौरान बेची गई 50 फीसदी से ज़्यादा सम्पत्तियां शहर के बाहर स्थित हैं
उपभोक्ताओं को हर खरीद पर आकर्षक उपहार जैसे इन्टरनेशनल ट्रिप और आईफोन जीतने का मौका मिल रहा है

 शहर में 21 और 22 जुलाई को 360 रिएल्टर्स द्वारा आयोजित प्रॉपर्टी शो ज़बरदस्त कामयाब रहा। पहले दिन 200 से अधिक खरीददारों ओर निवेशकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान बेची गई 50 फीसदी से ज़्यादा सम्पत्तियां शहर के बाहर स्थित हैं। प्रॉपर्टी शो के दौरान देश भर के अग्रणी डेवलपर्स द्वारा कई नई एवं चालू परियोजनाओं के ऑफर पेश किए गए हैं। खरीददारों को लखनऊ, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गोवा सहित कई शहरों में उपलब्ध प्रॉपर्टीज़- लक्ज़री अपार्टमेन्ट और विलाज़ देखने का मौका मिल रहा है। ज़्यादातर सम्पत्तियां 40 लाख रु से 2 करोड़ की कीमत के बीच हैं। कार्यक्रम के दौरान हर सम्पत्ति की खरीद पर आकर्षक उपहार आगंतुकों का आकर्षण केन्द्र बने हुए हैं। इनमें अन्तर्राष्ट्रीय यात्राओं से लेकर आईफोन तक शामिल हैं। 

प्रॉपर्टी शो अपनी तरह का अनूठा शो है जो लखनऊ के निवासियों को शहर के साथ-साथ शहर के बाहर की सम्पत्तियां भी उपलब्ध करा रहा है। प्रॉपर्टी शो में भारत के अग्रणी बिल्डर्स जैसे गोदरेज, सुपरटेक, ओमेक्स, पार्थ, एक्सपीरियॉन, पिनटेल, एक्सेला, अंतरिक्ष और जीएचडी ने हिस्सा लिया है।   

इस मौके पर अंकित कंसल, सह-संस्थापक एवं एमडी, 360 रिएल्टर्स ने कहा, ‘‘लखनऊ के खरीददारों और निवेशकों से मिली प्रतिक्रिया से हम बेहद उत्साहित हैं। इस समय शहर के निवासी घर घरीदने में सबसे ज़्यादा रुचि ले रहे हैं, बहुत से लोग शहर के बाहर भी निवेश करना चाहते हैं। हमें खुशी है कि देश भर से शीर्ष पायदान के बिल्डर्स हमारे साथ एक ही मंच पर इकट्ठा हुए हैं। इससे न केवल शहर के निवासियों को देश भर में उपलब्ध सम्पत्तियों के बारे में जानकारी मिल रही है, बल्कि वे शहर के बाहर मौजूद सम्पत्ति भी आसानी से खरीद पा रहे हैं, अन्यथा शहर के बाहर सम्पत्ति खरीदना बहुत ज़्यादा मुश्किल होता है और इसमें समय भी ज़्यादा लगता है।’’

हाल ही में लखनऊ के रियल एस्टेट बाज़ार में रूझान तेज़ी से बदले हैं, जहां एक ओर अन्य शहरों में बिना बिकी इन्वेंटरी और नीतिगत बाधाओं के चलते सम्पत्तियों की बिक्री पर असर पड़ा है, वहीं दूसरी ओर लखनऊ के निवासी सम्पत्ति की खरीद में ज़्यादा रुचि ले रहे हैं। उपभोक्ताओं एवं निवेशकों की बढ़ती मांग के चलते आने वाले समय में इस क्षेत्र में सकारात्मक रूझानों की उम्मीद की जा रही है।    

360 रिएल्टर्स के बारे में
360 रिएल्टर्स भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कन्सल्टिंग कंपनी है जो सम्पत्ति के खरीददारों को आधुनिक कन्सल्टिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है। 2014 के बाद से कंपनी के माध्यम से 10000 से अधिक सम्पत्तियां खरीदी जा चुकी हैं। गुड़गांव में स्थित 360 रिएल्टर्स के देश भर में 40 से अधिक कार्यालय हैं। कंपनी एनआरआई उपभोक्ताओं को भारत में सम्पत्ति खरीदने में मदद करती है। इसके कार्यालय यूएई, कातर, बहरीन, कुवैत, ओमान, सऊदी अरब और सिंगापुर में भी हैं। कंपनी साईट विज़िट से लेकर, लोम लोन, कानूनी सेवाओं और खरीद तक पूरी प्रक्रिया में उपभोक्ता की मदद करती है। कंपनी की स्थापना एक सीरियल उद्यमी अंकित कंसल द्वारा की गई, जो होम डेकोर, फर्निशिंग, इंटीरियर डिज़ाइन और होम फ्रैगरेन्स के क्षेत्र में विश्वस्तरीय कारोबार स्थापित कर चुके 


vf/kd tkudkjh ds fy, laidZ djsa -
fo'kky feJ 
8756000222

Comments

Popular posts from this blog

International Health Service Launched by Mera Doctor

24x7 Free Helpline: 022-61336155 International Health Service Launched, Making Healthcare in U.P. Easier and Cheaper Lucknow, April, 5 2013 – MeraDoctor, India’s leading independent provider of medical advice by phone, today announced the launch of the country’s first  health protection service , including 24-hour medical guidance from MBBS doctors plus insurance and medical discounts. The service has been specially adapted for the Indian market from similar offerings in the US, UK and Canada. “Every day in Lucknow and across U.P., lakhs and lakhs of people struggle to get reliable medical advice for minor ailments. And they struggle to pay for treatments when these ailments become serious. Our new health protection service makes their lives easier by giving them 24 x 7 advice from MBBS doctors by phone on 022-61336155, plus discounts on their medical expenses and insurance against accidents and hospitalisation,” said Dr Ajay Nair, MeraDoctor’s co-founder. The service
www.Google.com                                                                             C e l e b r a t e ‘ Ba na ra si ya ’ H o l i a t L u c k n o w Banarsia Restaurant opened  its new branch  at Alambagh SBI building near Phoenix Mall Lucknow, 17 March, 2016   Nawabi City to witness ‘Banarasiya’ Holi with soft soft Gujiya , Banarasi thandai, Gulal and lots of love. Yes, this time is going to be something special for Lucknowites on this festival of Holi as special arrangements have been done by ‘Banarasia’ restaurant . Banarasia restaurant which is now the new food point for the Lucknow people  since one year organised this special arrangement at its branch in Gomtinagar, Virankhand-5 and its new branch at Alambagh, SBI building near Pheonix Mall. Special thandai spices have been bought from Banaras which is totally natural and crushed by experienced people for this special occasion. The special gujiya all the way from Banaras has also reached Luckno
RG Stone treated 222 grams of Enlarged Prostate through HOLEP successfully Largest gland treated in Eastern India ·         RG Stone to come up with 2 more hospitals in Kolkata soon Kolkata:  From unusual disorders to major operations, India’s leading RG Stone Urology and Laparoscopy Hospital has made another stand by treating a patient suffering from enlarged prostate   gland of 222 grams (Largest in eastern India till date). Highly experienced faculty of  RG Stone Urology and Laparoscopic Hospital, Kolkata successfully operated 68 yr old Mr.  Gouranga Sundar Patra, resident of Kolkata.  The most remarkable thing is the complete surgery had been done by using world’s latest technology 100 watt HOLEP.  Speaking to media Dr. Amitava Mukherjee, Consultant Urologist, RG Stone Urology and Laparoscopic Hospital Kolkata said, “ Mr.  Gouranga Sundar Patra was having urinary problems due to which he was having difficulty in passing urine. He was advised to go for open