एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक उत्तर प्रदेश पूर्व के 887 एचपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर तेल की खरीद के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक डिजिटल भुगतान कर सकेंगे
ये सभी फ्यूल स्टेशन, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए बैंकिंग प्वाइंट्स की तरह काम करेंगे और ग्राहकों के लिए खाता खोलने, नकदी जमा और वापसी की सुविधा भी प्रदान करेंगे
लखनऊ 11 अक्टूबर 2017ः एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अब उत्तर प्रदेश पूर्व में तेल की खरीद के लिए 887 एचपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर सुरक्षित और सुविधाजनक डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। यह घोषणा लखनऊ के कुर्सी रोड व रिंग रोड पर स्थित एचपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाइंट के उद्घाटन के दौरान की गई। इस अवसर पर श्री सोवन मुखर्जी (सेल्स हेड एयरटेल यूपी पूर्व) के साथ श्री विपिन आहूजा (एयरटेल जेड बी ऍम लखनऊ), श्री सौरव सिंह (आर ऍम एयरटेल पेमेंट्स बैंक यू पी पूर्व), श्री अनुज कुमार जैन (सी जी ऍम रिटेल नार्थ सेंट्रल जोन एचपीसीएल), श्री अविनाश जैन (डी जी ऍम रिटेल नार्थ सेंट्रल जोन एचपीसीएल), श्री सुनील मल्होत्रा (चीफ मैनेजर हाईवे रिटेलिंग व लॉयल्टी कार्ड्स-नार्थ सेंट्रल जोन एचपीसीएल) मौजूद थे। एयरटेल पेमेंट्स बैंक से तेल की खरीद पर दशमलव 75 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा जैसे 100 रूपये के तेल की खरीद पर 75 पैसे का लाभ ग्राहक को होगा।
ये कैशलेस भुगतान स्मार्टफोन (माईएयरटेल एप्प) और फीचर फोन (यूएसएसडी) के माध्यम से किया जा सकता है और इन डिजिटल भुगतानों केलिए ग्राहक से कोई लेन-देन शुल्क नहीं लिया जाता है।
सभी एयरटेल पेमेंट्स बैंक ग्राहक इन 887 फ्यूल स्टेशनों पर सुविधाजनक बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं जैसे कि नए खाते खोलने, नकदी जमा करने और निकासी सुविधा और मनी ट्रांसफर आदि। यह एयरटेल पेमेंट्स बैंक के रिटेल आधारित नेटवर्क की गहराई और पहुंच में वृद्धिकरेगा जो राज्य में बैंकिंग प्वाइंट्स के रूप में 40,000 से अधिक एयरटेल रिटेल आउटलेट का लाभ प्रदान करता है।
एयरटेल पेमेंट्स बैंक की नई और सुविधाजनक सेवाओं में शामिल हैंरू-
डिजिटल बैंकिंग आधार आधारित ई-केवाईसी का उपयोग करते हुए त्वरित और पेपरलेस खाता खोलता है। इसके लिए दस्तावेजों कीआवश्यकता नहीं है, केवल ग्राहक के आधार संख्या की आवश्यकता होती है।
ग्राहक का मोबाइल नंबर ही उसका बैंक खाता नंबर होगा।
7.25 प्रतिशत वार्षिक की ब्याज दर पर बचत खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलेगा, जो कि भारत में सबसे ज्यादा है।
भारत में किसी भी बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर की सुविधा ( एयरटेल पेमेंट्स बैंक के अंदर एयरटेल-टू-एयरटेल नंबरों से मुफ्त मनी ट्रांसफर )।
एक लाख रुपए का मुफ्त निजी दुर्घटना बीमा, प्रत्येक बचत खाते के साथ।
एयरटेल रिटेल आउटलेट के विस्तृत नेटवर्क में आसान जमा और वापसी सुविधा।
गैर स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए 12 भाषाओं में यूएसएसडी और आईवीआर।
मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी में एक ऑनलाइन डेबिट कार्ड।
30 लाख से अधिक व्यापारियों के साथ देशव्यापी डिजिटल भुगतान इकोसिस्टम।
Comments
Post a Comment