एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाइंट्स की सुविधा उठायें एचपीसीएल फ्यूल स्टेशन पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक उत्तर प्रदेश पूर्व के 887 एचपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर तेल की खरीद के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक डिजिटल भुगतान कर सकेंगे ये सभी फ्यूल स्टेशन, एयरटेल पेमेंट्स बैंक के लिए बैंकिंग प्वाइंट्स की तरह काम करेंगे और ग्राहकों के लिए खाता खोलने, नकदी जमा और वापसी की सुविधा भी प्रदान करेंगे लखनऊ 11 अक्टूबर 2017ः एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अब उत्तर प्रदेश पूर्व में तेल की खरीद के लिए 887 एचपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर सुरक्षित और सुविधाजनक डिजिटल भुगतान कर सकते हैं। यह घोषणा लखनऊ के कुर्सी रोड व रिंग रोड पर स्थित एचपीसीएल फ्यूल स्टेशनों पर एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग प्वाइंट के उद्घाटन के दौरान की गई। इस अवसर पर श्री सोवन मुखर्जी (सेल्स हेड एयरटेल यूपी पूर्व) के साथ श्री विपिन आहूजा (एयरटेल जेड बी ऍम लखनऊ), श्री सौरव सिंह (आर ऍम एयरटेल पेमेंट्स बैंक यू पी पूर्व), श्री अनुज कुमार जैन (सी जी ऍम रिटेल नार्थ सेंट्रल जोन एचपीसीएल), श्री अविना...
Kaivalya Communication